AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नशीला पदार्थ सुंघाकर ठगे 25 हजार, मामला दर्ज ठग ने खुद को बताया था सफीदों का तहसीलदार

 ABSLM  12/04/2024 एस• के• मित्तल   

सफीदों,  सफीदों में एक व्यक्ति के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर 25 हजार रूपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल के गांव मलिकपुर निवासी जोगा सिंह ने कहा कि वह सफीदों के पंजाब नैशनल बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया था। वहां पर कैशियर ने बताया कि बैंक का सर्वर नहीं चल रहा है और वह कुछ देर इंतजार करें। इतनी ही देर में वहां एक आदमी आया और वह मुझसे बातें करते हुए कहने लगा कि वह सफीदों का तहसीलदार है और जो लडकी कैशियर की सीट पर बैठी है वह मेरी बेटी है और उसने कैशियर को बोला कि इनके पैसे जल्दी निकाल दो। जिस पर कैशियर ने कहा कि सर्वर डाऊन है और अभी पैसे नहीं निकाल सकते। कुछ देर बाद मैने बैंक से 75000 रुपए निकलवाएं। मैं जैसे ही बैंक से बाहर आया तो उस व्यक्ति ने एक गाड़ी के पास पैसे गिरा दिए। जिस पर मैने उसे कहा कि उसके पैसे गिर गए हैं। उसने पैसे उठाने के बाद कहा कि आपने तो मेरे ऊपर अहसान कर दिया है और मैं आपका बहुत आभारी हुं। उसके बाद उसने मेरे साथ कुछ पीने की जिद्द की और वह मुझे एक मिष्ठान भंडार पर ले गया और वहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक ली। इस दौरान उसने मुझसे कहा कि मेरी लड़की की शादी है और आपके पास 200-200 रुपए के नोट है, वो मुझे दे दो और वह उसको इनके बदले 500-500 रूपए के नोट दे देगा। उस वक्त में मैं अर्ध सम्मोहित सा हो चुका था। फिर मैने उसे 25000 रुपए 200-200 के नोटों के रूप में दे दिए और वह कहने लगा कि वह गाड़ी से पैसे लेकर आता है। फिर वो तो वहां से चला गया लेकिन मुझसे उठा नहीं जा रहा था। फिर मैने उसे बाहर देखा तो वो व्यक्ति वहां से गायब मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 328, 406 व 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है