AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अलवर और भरतपुर लोक सभा सीट पर है महामुकावला कोन करेगा जीत हासिल जाने जनता की राय

abslm  14/4/2024

अलवर और भरतपुर लोक सभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्यासी बड़े ही कड़ी टक्कर में नजर आ रहे हैं भरतपुर लोक सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव और भाजपा प्रत्यासी रामस्वरूप कोली के कड़े  मुकाबले में जनता जनार्दन की बात करें तो संजना जाटव को श्रेय दिया जा रहा है जनता का कहना हैं की संजना जाटव एक उच्च शिक्षा प्राप्त प्रत्यासी है बी ए, एल एल बी,है पहली बार कोई    राजनेतिक जहर से बचा हुआ प्रत्यासी मिल रहा है और नारी शक्ति के लिए भी नारी पर हो रहे अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त क्षेत्र की आशा की जा सकती है क्योंकि एक नारी शक्ति की वेदना नारी से बेहतर कोन समझ सकता है,तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्यासी रामस्वरूप कोली की बात करें तो भाजपा समर्थक राम राज्य की बात कर रहे हैं और भाजपा को सनातन संस्कृति का रक्षा करने वाले बता रहे हैं
तो दूसरी तरफ किसान नेता भाजपा को किसान विरोधी और तानाशाह बता रहे हैं
अब बात करे अलवर लोक सभा सीट की तो वहां भी कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव और भाजपा प्रत्यासी भूपेद्र यादव का महा संग्राम है आप को बता दे हाल ही के प्रेस कांफ्रेंस एवम जनता के रुझान के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव सुर्खियों में है,अलवर शहर की बात कही तो जनता पानी सप्लाई की किल्लत बता रही है और आए दिन,दिनदहाड़े लूटपाट अपहरण एवम नारी शक्ति को दहशत भरे माहौल में जीना बताया गया है और भाजपा प्रत्यासी के बारे मैं कहा गया है कि बाहर से आने वाले को लोकल समस्याओं की जानकारी नहीं है और ना ही ये हमारे काम करेगा,अब भाजपा प्रत्यासी भूपेद्र यादव के भाजपा समर्थक अलवर सीट पर भी एक वही राम राज्य का राग अलाप रहे हैं जबकि आम जनता के लिए राम राज्य की बात दूर दूर तक नजर नहीं आती बताई जा रही है
तो दोनो ही सीटो पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी मजबूती बनाए हुए है और जनता जनार्दन का कहना है की भाजपा समर्थक इस बात से भोखलाए हुए नजर आ रहे हैं

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है