AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया मलेरिया जागरूकता अभियान

 abslm 3/5/2024 एस• के• मित्तल 


सफीदों,  आगामी गर्मी व बरसात के मौसम में मच्छर जनित मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां व जापानी बुखार आदि बीमारियों के फैलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सफीदों मंडी में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान की अगुवाई एमपीएचडब्ल्यू राकेश कुमार व जितेंद्र कुमार ने की। इस मौके पर लोगों के सैंपल भी लिए गए। स्वास्थ कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस किसी को सप्ताह में एक दिन ड्राई डे यानि सूखा दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के मच्छर बीमारी नहीं फैलाते बल्कि संक्रमित मच्छर, मादा एनाफ्लिज, एडीज एजिप्टि व क्यूलेक्स बीमारी को फैलाते हैं और हमें इनको पैदा होने से रोकना चाहिए। अपने घर या आसपास पानी एकत्रित करने या होने वाले संसाधनों कूलर, टंकी, होदि, मटके, ड्रम, फ्रीज के पीछे की ट्रे को खाली करके सुखने के उपरांत पुन: प्रयोग में लाना चाहिए।


स्वास्थ्य कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि हमें अपने आसपास बने गड्डों में मिट्टी भर देनी चाहिए। खड़े पानी में काला तेल डालना चाहिए। मच्छरों से बचाव के लिए खिड़की दरवाजों पर जालियां लगवाने के अलावा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। क्वायल, टिकिया, क्रीम, लिक्विड इत्यादि का प्रयोग करें। बुखार, सिर व जोड़ो में दर्द, उल्टी, आँखों के पीछे दर्द, कमजोरी महसूस होने आदि लक्षण नजर आने पर समय पर जांच करवाकर तत्काल ईलाज लेना चाहिए।

फोटो कैप्शन 3एसएफडीएम3.: लोगों के सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है