ABSLM 23/072024
अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने कहा कि दक्ष प्रजापति को ब्रह्मा जी ने अपने मानस पुत्र के रूप में उत्पन्न किया था। दक्ष प्रजापति भगवान शंकर के सुसर, पार्वती के पिता व भगवान विष्णु के अनन्य भक्त थे। हमें उनके बताए रास्तों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाज का उत्थान संभव है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से समाज में एकता व भाईचारा की भावना प्रबल होती है। उन्होंने युवाओं से नशे व बुराईयों से दूर रहने के प्रेरित करते हुए कहा कि अगर जीवन में कुछ बनना है, तो शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा के द्वारा ही हम जीवन में कामयाब हो सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
फोटो कैप्शन 22एसएफडीएम3.: पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को सम्मानित करते हुए समाज के लोग।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है