ABSLM 23/07/2024
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रात: 9 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए कल्याणकारी साबित हो रहे हैं। एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर आमजन को राहत दी जा रही है।
वहीं पॉलिसी से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यालय स्तर पर उच्चाधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर अवगत भी कराया जा रहा है। सोमवार को एसडीएम मनीष फोगाट के समक्ष आमजन कुल 5 शिकायतें लेकर पहुंचे, जिसमें से एसडीएम द्वारा मौके पर 4 शिकायतों का समाधान करवाया गया। एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं। हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, नगर पालिका से जुड़े समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।
फोटो कैप्शन 22एसएफडीएम4.: जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए एसडीएम मनीष कुमार फोगाट।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है