AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

खेल के प्रति खुद को कर दिया है समर्पित

/abslm  /18/11/2024

मामला है गोरखपुर के एक गांव में रहने वाले बुजुर्ग का।

जिनका नाम रामाशंकर दुबे है और उम्र सत्तर से भी अधिक है, दरअसल यह पिछले कुछ वर्षों से अपने क्षेत्र में लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं और अपने क्षेत्र में एक खेल परीसर बनवाना चाहते थे, इसके लिए इन्होंने बहुत प्रयास भी किया है लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद यह खुद अपनी क्षमता से सरकारी भूमि को पट्टे पर लेकर क्षेत्र के बच्चों के लिए एक तैराकी का प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रयास करना चाह रहे थे क्योंकि इनके दो बच्चे है और दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के तैराकी के खिलाड़ी हैं, इसलिए तैराकी प्रशिक्षण केंद्र।

जिसके लिए इन्होंने सरकार से भी गुहार लगायी हुई है लेकिन वहाँ से भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त हुई हैं। इसके पश्चात यह स्वंय ही तैराकी करने का निर्णय लिया और दिल्ली में अपने बेटों के पास आ गए जहाँ इनके बच्चों ने इन्हें तैराकी का अभ्यास कराया। खेल के प्रति इनकी इतनी लगन और समर्पण थीं कि यह इसी वर्ष अभ्यास कर भोपाल में होने वाले मास्टर्स नेशनल के लिए क्वालीफाई हो गए और मास्टर्स नेशनल खेल में प्रतिभागी भी बने। यह सब इसलिए ताकि सरकार द्वारा इन्हें जमीन उपलब्ध कराया जाए और यह बच्चों के भविष्य को खेल के द्वारा उज्ज्वल बना सकें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है