ABSLM 26/11/2024
राजगढ़:- कस्बे के बांदीकुई सड़क के मध्य स्थित रेलवे फाटक के पास शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने पांचवें दिन रविवार को भी धरना देकर प्रदर्शन किया।
रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंजारा बस्ती निवासी चन्दों बंजारा, सुगना बंजारा, बगीची का बास निवासी जशोदा सैनी,
काली, बसंती आदि महिलाओं का कहना है कि रेलवे
फाटक के पास किसी भी हालत में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। यदि शराब ठेका
उक्त स्थान पर खुलेगा तो आए दिन शराबी उत्पात मचाएंगे। जिससे अशांति का माहौल
होगा। साथ ही उक्त शराब ठेका रेल लाइन के पास खुलने से आए दिन शराबी हादसे का
शिकार होंगे। महिलाओं ने शराब ठेका अन्यत्र स्थान पर खोलने की मांग की है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है