AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

यूपीएससी परीक्षा में 66वां रैंक हासिल करने वाली सिमरन का पैतृक गांव पाजू खुर्द में किया गया जोरदार अभिनंदन ग्रामीणों ने सिमरन का फूलों व नोटों की मालाओं तथा पगड़ियों से किया स्वागत

ABSLM  -28/4/2025

 


सफीदों, (एस• के• मित्तल) : यूपीएससी की परीक्षा में 66वां रैंक हासिल करने वाली सिमरन सोमवार को अपने पैतृक गांव पाजू खुर्द पहुंची। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका फूलों व नोटों की मालाएं व पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। गांव के बाहर से सिमरन को ढोल-नगाड़ों व डीजे के साथ खुली जिप्सी में गांव में लाया गया।

 गांव पाजू कलां व पाजू खुर्द के राजकीय स्कूल में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में बतौर अतिथि सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक सुभाष देशवाल, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने शिरकत की।


अतिथियों ने सिमरन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में सिमरन ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे उसके माता-पिता व परिवार का विशेष योगदान रहा है। उसके माता-पिता व परिवार ने उसे हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वह चाहती है जैसे उसे सफलता मिली है, वैसे ही गांव के हर बच्चे को सफलता मिले। हर माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों खासकर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव हो सके। सिमरन ने कहा कि वह पहले की तरह से आगे भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहेंगी।
 
फोटो कैप्शन 28एसएफडीएम1.: सिमरन का अभिनंदन करते हुए अतिथिगण।
फोटो कैप्शन 28एसएफडीएम2.: कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है