AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बिजली कर्मचारियों का धरना जारी

ABSLM28/4/2025

 

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : बिजली कर्मचारियों के सस्पेंशन के विरोध में तालमेल कमेटी के बैनर तले बिजली बोर्ड में बिजली कर्मचारियों का धरना लगातार जारी है। इस मौके पर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 21 मार्च को एसडीओ के निर्देश पर गांव डिड़वाड़ा, साहनपुर व मलिकपुर आदि गांवों में शिकायत के आधार पर बिजली चोरी की चैैकिंग करने के लिए टीम बनाकर गए थे। इस चैकिग टीम के द्वारा गांव डिडवाड़ा में एक परिसर चैक किया गया था। चैकिंग के दौरान पाया गया कि यहां पर घरेलू मीटर लगा हुआ है, जबकि मौके पर परिसर का उपयोग पशु डेयरी के रुप में किया जा रहा है। चैकिंग के दौरान मौके पर उस परिसर में 8-10 भैंसें, चारा काटने की मशीन आदि मौजूद थे। यहां पर कोई भी रिहायसी गतिविधि व रसोई इत्यादि नहीं पाए गए। चैकिंग टीम ने विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पेश की कि परिसर में घरेलू कनैक्शन का मीटर ना होकर एनडीएस कैटेगरी का मीटर होना चाहिए। इसी विषय में विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने पर कार्यकारी अभियंता (ऑप्रेशन डिविजन) सफीदों के आदेश पर दूसरी चैंकिंग टीम द्वारा इस परिसर को दोबारा से चैक किया गया। इस चैकिंग में भी मौका पर कोई रिहायसी गतिविधि ना पाकर, डेयरी फार्म पाया गया। इन दोनों रिपोर्ट का अवलोकन करके दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियन्ता (ऑप्रेशन डिविजन) सफीदों ने विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पेश की, जिसमे स्पष्ट लिखा गया है कि चैंकिंग टीम के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट दुरूस्त है, विभाग के नियमानुसार है और विभाग के हित में है। उपभोक्ता रमेश ने भ्रामक तथ्य पेश करके तथा सरकार को गुमराह करके निगम के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाई। कर्मचारियों को बिना कोई सुनवाई का मौका दिए उनको निलंबित कर दिया है। निगम मैनेजमेंट ने कर्मचारी को अपनी सही तरीके से ड्यूटी करते हुए, राजनीतिक प्रेशर में आकर सस्पेंड कर दिया जाना पूरी तरह से गलत है। अगर मैनेजमेंट कर्मचारियों के संस्पेशन आर्डर को वापिस नहीं लिया तो उनका धरना जारी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो वर्क सस्पेंड भी किया जाएगा। इस मौके पर राकेश चंद्र, कृष्ण सैनी, जितेंद्र भारद्वाज, अशोक शर्मा, दरवेश, दिलेर, सुरेश खर्ब, अनिल पूनिया, जोगिंद्र शर्मा, विक्रम, अनिल इंदल, राजेंद्र, सुरेश, संदीप आर्य, सुभाष, अमित, अमित रंगा, सुनील, रामचंद्र शर्मा, राजेंद्र व कृष्ण सैनी मौजूद थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है