AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

धूना तपस्या में हठ योग के माध्यम से 12 मई से विष्व शांति के लिए 11 से 2 बजे तक इस तप्ती धूप में तपस्या में लीन रहते हैं।

 ABSLM-19/05/2025

ओम शिव गुरू गोरखनाथ के आर्शीवाद से बाबा श्री सरसाईनाथ जी महाराज की असीम कृपा से एवं महन्त श्री सुन्दराई नाथ जी महाराज के प्रेम से भगत पाल नाथ स्थानीय मावडिय़ा मन्दिर प्रतापगढ़ पार्क में 9 धूना तपस्या में हठ योग के माध्यम से 12 मई से विष्व शांति के लिए 11 से 2 बजे तक इस तप्ती धूप में तपस्या में लीन रहते हैं। यह जानकारी बजरंग सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि भगत पाल नाथ 12 मई से लेकर 11 जून 2025 तक इस तप्ती धूप में सिरसा वासियों के स्वास्थ्य के लिए, देश में अमन चैन के लिए, समय पर बरसात के लिए, सब भाईयों का आपस में प्रेम बने रहने के लिए, घर में शांति के लिए प्रतिदिन घोर तपस्या कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं भारी मात्रा में महिलाएं भगत पाल नाथ के दर्शनों के लिए यहां पहुंचती हैं। उन्हीं में से आज लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला यहां पहुंचे और उन्होंने भगत पाल नाथ की तपस्या देखकर कहा कि भारत देश संत-महात्माओं, पीर-फकीरों की धरती हैं तथा सिरसा में भी अनेक संत हुए हैं और आज भगत पालाराम भी पिछले 12 वर्षों से हर वर्ष 30 दिन हठ योग के माध्यम से 9 धूना तपस्या करते हैं जिसके लिए मैं उनको अपनी तरफ से बधाई देता हूॅं और मैं अपने आप को इनके दर्शन करके सौभाग्यषाली समझता हॅू उन्होंने बताया कि महिला संकीर्तन मंडल द्वारा तपस्या के समय भजन-कीर्तन किया जाता हैं तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता हैं। इस अवसर पर शेर सिंह, विक्रम सिंह, लालचंद इस तपस्या में अपना विषेश सहयोग दे रहे हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है