AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किरयाणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न प्रधान अभिषेक जैन व उनकी कार्यकारिणी ने ली शपथ

 ABSLM 19/5/2025

 

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : किरयाणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह किड्स वैली स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर काफी तादाद में किरयाणा दुकानदारों ने भाग लिया। एसोसिएशन के सरपरस्त अशोक माटा, अशोक गोयल, जोगी अरोड़ा व अमन कुमार जैन ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर प्रधान अभिषेक जैन, उपप्रधान सत्यवान सैनी, महासचिव हैप्पी छाबड़ा, सचिव अमन जैन, अमित बिंदलिश व विनोद कंसल, कोषाध्यक्ष विकास जैन व संदीप जैन, प्रैस प्रवक्ता अजय मित्तल, सोशल मीडिया इंचार्ज हर्ष माटा के अलावा प्रिंस तायल, प्रवेश गर्ग, गौरव माटा, रजत कुमार, प्रमोद जैन, बोबी सैनी, आशिष जैन, नवीन गर्ग, मुकेश गर्ग व रिंकू अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य की शपथ दिलवाई गई। उपस्थित किरयाणा दुकानदारों ने तालियों की गड़गड़ाहट व फूलों की मालाएं पहनाकर नई कार्यकारिणी का अभिनंदन किया। 
पने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान अभिषेक जैन ने कहा कि एसोसिएशन ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे दुकानदारों के सहयोग से पूर्ण रूप से निभाने का प्रयास करेगे। अपने कार्यकाल के दौरान में दुकानदारों के हकों की लड़ाई लड़कर उनकी समस्याओं का निदान करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि सफीदों में किरयाणा एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा और उसमें नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। 

अभी तक एसोसिएशन से 162 सदस्य जुड़ चुके हैंं और संस्था का रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया गया है। वहीं उपप्रधान सत्यवान सैनी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जब एसोसिएशन के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। एसोसिएशन का लक्ष्य किरयाणा दुकानदारों को एकजुट करना है।
 
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम1.: नवनियुक्त प्रधान अभिषेक जैन को फूलमाला पहनाते हुए पदाधिकारी।
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम2.: कार्यक्रम में मौजूद किरयाणा दुकानदार व संस्था के पदाधिकारीगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है