ABSLM 19/05/2025
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सिविल सर्जन जींद डा. सुमन कोहली ने सोमवार को सफीदों नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया व एसएमओ डा. श्याम सुंदर अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली ने नागरिक अस्पताल का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने डाक्टरों को निर्देश दिए कि वे मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाएं। गर्भवती महिलाओं की अच्छी प्रकार से जांच करें। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई के विशेष ख्याल रखें। उन्होंने स्टाफ से कहा कि वे समय पर आकर ड्यूटी को संभालें। इन दिनों लू का प्रकोप चला हुआ है।
ऐसे में लू से प्रभावित मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध करवाएं। सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली ने आईसीयू, सामान्य व जच्चा-बच्चा वार्ड का दौरा करके मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से बातचीत करके उनका हालचाल जानने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को जाना।
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम3.: नागरिक अस्पताल सफीदों का दौरा करती हुईं सिविल सर्जन जींद डा. सुमन कोहली व अन्य।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है