A B S L M न्यूज़ समाचार
अतर्रा
(बांदा) आज दिनांक 13/ 7/ 2025 रविवार को
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई अतर्रा
की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे की अध्यक्षता में सरस्वती बालिका
इंटर कॉलेज बांदा रोड अतर्रा में आयोजित की गई।
जिसमें
पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना गया। एवं उनके निस्तारण हेतु चर्चा
भी की गई। एवं 20
अप्रैल 2025 को
संपन्न हुए पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में होने वाले समस्त आय ब्यय खर्चों
के लेखा-जोखा क़ो सभी उपस्थित पदाधिकारियो एवं सदस्यों की उपस्थिति में सभी के
सामने पढ़कर सुनाया भी गया।
जिसमें मुख्य रूप से अवधेश शिवहरे तहसील अध्यक्ष अतर्रा दिनेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष शशिकांत राजन कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता सह मीडिया प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता संरक्षक संजूल प्रसाद द्विवेदी महासचिव अर्पित
मिश्रा पत्रकार बिसंडा आदि लोग मौजूद रहे।
दिनेश
कुमार गुप्ता
जनरलिस्ट
A B S L M न्यूज़
समाचार
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है