AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बिसंडा पत्रकार मामले में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसियन ने बबेरू क्षेत्राधिकारी को दिया गया ज्ञापन क्षेत्राधिकारी ने दिया आश्वासन।

 A B S L M न्यूज़ समाचार-13-07-2025।

 


आप को बता दे कि बिसंडा के पत्रकार मामले को लेकर आज बबेरू क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया गया ग्रामीण पत्रकार एसोसियन के द्वारा आज बिसंडा थाना पहुंच कर क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह को घटना की पूरी जानकारी दी गई जिसमें क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह और थानाप्रभारी राजेश वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया क्षेत्राधिकारी बबेरू ने बताया कि एस आईं मणिशंकर मिश्रा एक केश के सिलसले में हाइकोर्ट में है जैसे ही वो आते है तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी

ग्रामीण पत्रकार एसोसियन के अध्यक्ष अवधेश शिवहरे, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ,महासचिव संजुल द्विवेदी सदस्य आलोक गर्ग, पूर्व ग्रापाए अध्यक्ष आनंद जी और पत्रकार अर्पित  ने क्षेत्राधिकारी से मणिशंकर को निलंबित करने का अनुरोध किया।

 

 दिनेश कुमार गुप्ता

जनरालिस्ट

A B S L M. न्यूज़ समाचार

 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है