ABSLM 8/07/2025
हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाना भक्ति, सेवा, तप, सन्धिय और परम्परा का समन्वय हैं जो न केवल मनुष्य को धार्मिक लाभ देते हैं बल्कि उसे अनुशासन, श्रद्धा और धैर्य की सीख देता हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कोर्ट कालोनी में कावड़ यात्रा पर भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से व्यक्ति को शांति मिलती हैं, उसके पापों का नाश होता हैं, मनोकामना पूरी होती हैं, मानसिक तनाव कम होता हैं, शरीर ऊर्जावान बनाता हैं, आत्मा पवित्र होती हैं और जीवन में सकारात्मकता आती हैं।
श्री साहुवाला ने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान जो विष निकला वह इतना घातक था कि पूरे संसार का नाश कर सकता हैं तब भगवान शिव ने करूणा करके वह विष पी लिया जिससे उनका गला नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाएं। उन्होंने कहा कि उस विष के प्रभाव को कम करने के लिए देवताओं एवं भक्तों ने गंगाजल को शिवलिंग पर चढ़ाना आरम्भ कर दिया जो भगवान भोलेनाथ को ठंडक प्रदान करता हैं और विश का असर कम करता हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार गंगा का प्रथम तीर्थ हैं और इसे मोक्षदायिनी नगरी कहा जाता हैं वहां का गंगाजल अत्यंत पवित्र माना जाता हैं और पुण्य मिलता हैं। इस अवसर पर सभी ने भगवान शिव से हाथ जोडक़र प्रार्थना की कि वे पूरे विश्व का कल्याण करें और हमें सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें। इस अवसर पर पवन कुमार, रविन्द्र, विक्रम कुमार, संदीप कुमार, अमर साहुवाला, रितुन साहुवाला, रीना, भावना, नीलम साहुवाला एवं अन्य उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है