AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मैडिकल कॉलेज के नाम पर भिवानीवासियों के साथ धोखा : अशोक बुवानीवाला

ABSLM  18/07/2025


नागरिक अस्पताल से नदारद स्टॉफ और बंद पड़ी ओपीडी मरीजों के लिए परेशानी का सबब

भिवानी, 16 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने प्रदेश सरकार पर मैडिकल कॉलेज के नाम पर भिवानीवासियों के साथ फरेब का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शहर के नवनिर्मित मैडिकल कॉलेज में अभी तक कोई भी सुविधा नहीं दी गई है, बल्कि नागरिक अस्पताल के स्टाफ, ओपीडी, लैब व अन्य उपकरणों को ही उठाकर मैडिकल कॉलेज में डाल दिया गया है जो कि सरासर यहां की जनता के साथ धोखा है। उन्होंनें कहा कि नागरिक अस्पताल की पिछले 2 महिनों से बंद पड़ी ओपीडी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है क्योंकि पहले मरीजों को मैडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में धक्के खाने पड़ रहे हैं और फिर वहां बैठे डॉक्टरों द्वारा उन्हें मरीजों को दाखिल करने के नाम पर वापिस नागरिक अस्पताल की 4 मंजिला बिल्डिंग में घुमाया जा रहा है। बुवानीवाला ने कहा कि चौ. बंसीलाल के नाम से बना शहर का नागरिक अस्पताल एक धरोहर की तरह है, लेकिन जानबूझ कर अस्पताल की बिल्डिंग को खंडहर बनाने की साजिश शासन और प्रशासन द्वारा रचि जा रही है।
बुवानीवाला ने कहा कि मैडिकल कॉलेज की अलग महत्वता होती है और नागरिक अस्पताल की अलग। उन्होंने कहा कि रोहतक शहर में वर्षों पुराना मैडिकल कॉलेज और नागरिक अस्पताल अलग-अलग है तो फिर भिवानी में मैडिकल कॉलेज के नाम पर नागरिक अस्पताल को बंद करने की साजिश क्यों रची जा रही है। उन्होंने मैडिकल कॉलेज गंभीर बिमारी से या दुर्घटना से पीडि़त मरीजों के ईलाज के लिए जरूरी होते है और नागरिक अस्पताल सामान्य मरीजों के लिए। बुवानीवाला ने कहा कि मैडिकल कॉलेज के लिए सरकार वास्तव में गंभीर थी तो पहले यहां स्टाफ की नई भर्ती की जानी चाहिए थी और अत्याधुनिक ओपीडी, लैब व अन्य उपकरणों की सुविधा देनी चाहिए थी। बुवानीवाला ने आरोप लगाया कि जनता को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों केवल नई बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया गया और मैडिकल कॉलेज के नाम पर यहां की जनता को झुनझना पकड़ा दिया गया।
बुवानीवाला ने मांग की नागरिक अस्पताल के स्टॉफ, ओपीडी और लैबों को फिर से यहां स्थानानंरित कर चालू किया जाए और मैडिकल कॉलेज को नए सिरे से शुरू किया जाएं।   

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है