abslm 16/08/2025
स्वतंत्रता दिवस वो एहसास हैं जो हमें हमारे इतिहास, बलिदानों और हमारी पहचान से जोड़ता हैं। जिससे हर भारतवासी के दिल में देशभक्ति की चिंगारी जाग जाती हैं। यह शब्द लाॅयन्स कल्ब सिरसा अमर के सस्ंथापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय थेहड़ मोहल्ले में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा यह दिन उन अनगिनत बलिदानों के लिए हैं जिन्होंने हमें हमारी स्वतंत्रता का उपहार दिया जिसे हमने झंझोर कर रखा और उसकी रक्षा कर रहे हैं तथा इसके बाद हमारा देश प्रत्येक गुजरते वर्ष के साथ और अधिक मजबूत, उज्ज्वल और समृद्ध हुआ हैं।
श्री साहुवाला ने कहा यह तारीख उस ऐतिहासिक क्षण को याद कराती हैं जब लाल किले पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। उन्होंने कहा आज हमें जो खुली हवा में सांस लेने की आजादी मिली, वह उन्हीं के बलिदान का परिणाम है उन्होंने कहा हमें अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए, कानून का सम्मान करना चाहिए और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा यह दिन आपकी मातृभूमि के प्रति आपके प्यार और गौरव का दर्शाता हैं तथा यह दिन प्रत्येक भारतीय को एक नए युग की शुरुआत, बंधनों और गुलामी से मुक्ति और एक नए जीवन की शुरुआत की याद दिलाता हैं। इससे पूर्व सोनम शर्मा एवं रचना सोनी ने मुख्य अतिथि रमेश साहुवाला का स्वागत किया और इस दिवस पर बच्चों ने रंगोली, गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा तथा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ लाॅयन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष रमेश साहुवाला ने स्थानीय कोर्ट कॉलोनी में केक काटकर तथा पौधे बांटकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सतीश हिसारिया, अमर साहुवाला, विजय गोयल, रचना, भावना, सोनम, मीनाक्षी, कमला और पायल उपस्थित थें।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है