A B S L M 4/08/2025 न्यूज़ समाचार।
अतर्रा (बांदा ) सोमवार आज दिनांक 4 8.2025 क़ो तहसील सभागार में भव्य विदाई समारोह कराया गया मौके पर तहसीलदार अतर्रा श्री राजीव यादव,शिवम कुमार मार्य नायब तहसीलदार अतर्रा, राजेश पांडे , प्रशांत तिवारी, अनुराग शुक्ला, महिषी देवी शिखा मिश्रा, राम भजन द्विवेदी व जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट बांदा से प्रशानिक अधिकारी
श्री राजबहादुर , अशरफ अली प्रधान सहायक, श्री रमेश असलहा बाबू, सोनिया चौहान, रईस अहमद आशुतोष शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, अमित शर्मा, सुभाष, तथा शिक्षा संघ नरैनी से श्री विनय सिंह अध्यक्ष व श्री सुनील कुमार महामंत्री तथा समस्त पत्रकार बंधु वकील बंधु वी अन्य गणमन व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने प्रेम और स्नेह के साथ उज्जव भविष्य के साथ बधाई दी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है