AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

श्रद्धा और आस्था से किया गया श्राद्ध केवल पितरों को ही तृप्त नहीं करता बल्कि यह हमें स्मरण कराता हैं कि हम अपने पूर्वजों के ऋणी हैं

ABSLM 20/09/2025

 श्रद्धा और आस्था से किया गया श्राद्ध केवल पितरों को ही तृप्त नहीं करता बल्कि यह हमें स्मरण कराता हैं कि हम अपने पूर्वजों के ऋणी हैं तथा उनकी स्मृति और उनके आशीर्वाद के बिना हमारा जीवन अधूरा हैं। ये शब्द लायॅन्स कल्ब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय ध्यान मंदिर में भक्तों को संबोधित करते हुए कहें। उन्होंने कहा ये हमारे जीवन में दुःखों को दूर करके सुख-समृद्धि लाते हैं तथा नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान होता हैं। इसलिए पितृ-पक्ष को भारतीय संस्कृति में “पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता का पर्व” कहा जाता हैं।

श्री साहुवाला ने कहा पितृपक्ष केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं हैं बल्कि यह हमारी संस्कृति की जड़ से जुड़ा हुआ पर्व हैं तथा हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत अधिक महत्व हैं। उन्होंने कहा मान्यता हैं कि इन सौलह दिनों के दौरान हमारें पूर्वज धरती पर आते हैं और उनके लिए किया गया अर्पण, पिंडदान तथा श्राद्ध उन्हें तृप्त करता हैं तथा वे अपने वंशजों को आशीर्वाद देते है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं। उन्होंने कहा पितृपक्ष में श्रद्धा सबसे अहम हैं तथा श्रद्धा के बिना किया गया अर्पण अधूरा माना जाता हैं तथा इसमें किया गया दान-पूण्य, ब्राहमण-भोज और जरूरतमंदों की मद्द करने का विशेष महत्व हैं। उन्होंने कहा पितृपक्ष में विवाह, नया मकान, वाहन खरीदनें जैसे शुभ कार्य वर्जित हैं और इस दौरान हमें ध्यान, व्रत और संयमित आचरण का पालन करना चाहिए तथा हमें उनसे यह प्रार्थना करनी चाहिए कि वे अपनी अमृत वर्षा हम पर बनाए रखें। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने पितरों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वे हम पर अपनी अमृत वर्षा करते रहें और सभी के घरों में शांति बनी रहें तथा सुख-समृद्ध आती रहें। इस अवसर पर अमर साहुवाला, रितुन साहुवाला, विजय गोयल, संदीप कुमार, वासु, पवन कुमार, नीलम, पारूल, रीना, भावना राजपूत, दीपा, रजनी, मुस्कान, काजल, मोनिका, रचना, रूबी, कशिश, सोनिया, राखी, गीता, परमजीत, जानवी, हीना, अंजली, नंदनी, काजल, कविता, अमनदीप, रेखा, पायल उपस्थित थें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है