ABSLM 20/09/2025
चंडीगढ़। समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात करते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर ‘‘संकल्प से सृजन’’ मुहिम की शुरुआत करते हुए समाज और राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक संकल्प लिए है। इन संकल्पों की विस्तृत जानकारी देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा ‘‘संकल्प से सृजन’’ मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य समाज में एकता, सेवा, सहयोग और विकास की भावना को मजबूत करना है। इन संकल्पों को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए ‘‘एक ईंट और एक रुपया’’ के सिद्धांत को आधारशीला मानते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने जो संकल्प लिए है उनमें पहला संकल्प राजनीतिक प्रतिनिधित्व का है जिसके तहत राजनीति में वैश्य समाज की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज के लोगों को चुनाव लडऩे, मुद्दों को उठाने और नीति निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी क्रम में दूसरा संकल्प सामाजिक न्याय का है जिसमें वैश्य समाज से जुड़े आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा और अपने अधिकारों की सामूहिक रूप से रक्षा का प्रण लिया गया है। तीसरा संकल्प संगठनात्मक एकता का है इसके तहत अपने समाज के सभी घटकों को एक मजबूत, सशक्त और पारदर्शी संगठनात्मक ढाँचे में बांधकर अग्रवाल वैश्य समाज का सदस्य बनाया जाएगा। चौथा संकल्प युवा शक्ति संगठन का है जिसमें युवाओं को राजनीति, संगठन और व्यवसाय में सक्रिय भूमिका दिलाने हेतु प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और जिम्मेदारी प्रदान करना है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बन सकें। पांचवें संकल्प के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि समाज की बेटियों और महिलाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें। छठा संकल्प सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का है ताकि महाराजा अग्रसेन के आदर्शों, शिक्षाओं और वैश्य समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाकर अपने त्योहारों, रीति-रिवाजों और परंपराओं का संरक्षण प्रदान किया जा सकें। सांतवे संकल्प यानी नैतिक आर्थिक प्रोत्साहन के दौरान समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए अपने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर भाईयों के रोजगार सृजन में मदद की जाएगी। आठवां संकल्प पर्यावरण संरक्षण का रहेगा ताकि महाराजा अग्रसेन के प्रकृति प्रेम के आदर्श को अपनाते हुए अपने महापुरूषों जयंती एवं जन्मदिवस इत्यादि पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान चलाकर एक जिम्मेदारी भरी मिशाल पेश की जा सकें तथा नौंवें संकल्प में कानूनी सहायता एवं जागरूकता को सम्मिलित किया गया है। ताकि समाज के लोगों को कानूनी सलाह, सहायता और मध्यस्थता उपलब्ध करवाकर तमाम वाद-विवादों और अधिकारों में सामुहिक रूप से त्वरित सहायता सुनिश्चित करवाई जा सकें। प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि इस विशेष मुहिम का मुख्य लक्ष्य समाज को संगठनात्मक और वैचारिक रूप से मजबूत करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। अग्रवाल वैश्य समाज ने यह ठाना है कि आने वाले वर्षों में समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा एवं महिला सशक्तिकरण, व्यापारिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि ‘‘महाराजा अग्रसेन केवल वैश्य समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी नीति और न्यायप्रियता आज भी प्रासंगिक है। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता, भाईचारा और सहयोग की भावना जगाएँ। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर शुरू की गई ‘‘संकल्प से सृजन’’ मुहिम आने वाले वर्षों में सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार बनेगी।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है