AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

*दूसरा दिन* *ताड़का वध का दृश्य देख विदेशी राजनयिक और न्यायिक अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध *

नई दिल्ली 23 सितंबर 2025



 ऐतिहासिक लालकिला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया  लव कुश लीला का आकर्षण अब विदेशी राजनयिक अधिकारियों के साथ साथ भारतीय न्यायिक सेवा के आला अधिकारियों और उनके परिवारों में भी सिर चढ़ कर बोल रहा है, लीला कमेटी द्वारा दिए निमंत्रण के उपरान्त  हमें  विभिन्न दूतावासों के अधिकारियों ने एप्रोच किया और आज लीला मंचन देखने के लिए कई देशों के राजदूत अपने परिवार सहित आए साथ ही भारतीय न्यायिक सेवा के उच्च अधिकारी भी पधारे । अर्जुन कुमार ने आगे बताया मंच पर जब ताड़का वध का दृश्य 8 ट्रैक डिजिटल साउंड के बीच चमकती तलवारों के साथ राक्षसी सेना द्वारा प्रस्तुत हुआ तो जहां सारा ग्राउंड तालियों की आवाज से गूंज उठा और आमंत्रित मेहमान भी मंत्रमुग्ध हो गए। 



आज फिल्म नगरी टीवी और एन एस डी के कलाकारों द्वारा राम जन्म , नामकरण संस्कार ,  विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालने से ताड़का वध और सुबाहु वध तक की लीला मंचित हुई |


लीला के महासचिव सुभाष गोयल और सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन के अनुसार कल बुधवार को जनकदूत आगमन, सीता स्वयंवर से लक्ष्मण परशुराम संवाद तक की लीला का मंचन होगा सीता स्वयंवर के दृश्य में जनक के दरबार में फिल्म नगरी के कई कलाकार मौजूद होंगे|

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है