ABSLM दिल्ली 25 सितंबर 2025
प्रभु श्री राम को सागर पार कराते केवट
का दृश्य ए आई तकनीक से जीवंत हो उठा|
केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल , सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली
सरकार के मंत्री आशीष सूद सहित विशिष्ट अतिथि लीला अवलोकन को आए |
अर्जुन कुमार जी के अनुसार आज केंद्रीय
मंत्री एस पी बघेल, सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद
प्रभु श्री राम की लीला अवलोकन के लिए आए। आमंत्रित सभी अतिथियों का कमेटी की और
से स्वागत किया गया। लीला में प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता जी को गंगा पार कराते
केवट का किरदार निभा रहे नामी सिंगर एक्टर शंकर साहनी ने इस दृश्य को करते समय
अपनी मधुर आवाज में अनेक गीतों को जब प्रस्तुत किया तो ग्राउंड में मौजूद
रामभक्तों ने भी उनके स्वर के साथ अपना स्वर मिलाया। आज लीला मंच पर प्रभु श्री के
राज्याभिषेक की घोषणा से लेकर निषाद राज भेंट और केवट प्रसंग तक की लीला का मंचन
मुंबई फिल्म नगरी टीवी और दिल्ली रंगमंच के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया गया ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है