abslm 4/10/2025
लाॅयन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक लाॅयन्स इंटरनेशनल जनपत 321-ए-3 के पूज्यवान जनपत गवर्नर लायन विशाल वडेरा के नेतृत्व में द्वितीय प्रांतीय सेवा सप्ताह “स्वस्थ बच्चे उज्जवल भारत” का आयोजन शहर के विभिन्न-विभिन्न स्कूलों में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला के अध्यक्षता में किया जा रहा हैं। यह जानकारी क्लब के सचिव रिखिल नागपाल ने दी। उन्होंने बताया इसके सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य सेवा से संबंधित विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे जिसमें बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र, दत, पोषण एवं एनीमिया की पहचान तनाव प्रबंधन व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरणा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया हीमोग्लोबिन व एनीमिया, सुनने व गले की समस्या, हेल्दी डाइट, साफ-सफाई, तनाव प्रबंधन, प्रेरणा तथा परामर्श अभिभावक व शिक्षक काउंसलिंग के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
श्री रिखिल नागपाल ने बताया सेवा सप्ताह के मुख्य संयोजन पूर्व प्रांतपाल लायन डाॅ राकेश त्रेहान जी है व सहसंयोजक लायन महेंद बुद्धिराजा जी एवं लायन रवि मोंगा जी है, जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से पूरे जनमत 321-ए-3 में इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया हमारे ऊर्जावान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विशाल वडेरा जी व समस्त डीण् जी टीम का यह प्रयास बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। उन्होंने बताया क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला के देखरेख में लाॅयन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा पूरे सप्ताह प्रतिदिन स्वस्थ बच्चे उज्जवल भारत के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है