08/02/2015
लखनऊ, 8 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। निराला साहित्य परिषद ने रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार साधुशरण वर्मा 'सरन' को निराला साहित्य सम्मान-2015 से नवाजा। परिषद का 34वां वार्षिक समारोह 'निराला जयंती' के रूप में मनाया या।
कार्यक्रम प्रेस क्लब में हुआ। मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. हरिशंकर मिश्र पूर्व वरिष्ठ हिंदी प्रोफेसर ने महाप्राण निराला जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे साहित्यकार किसी भी भाषा एवं देश के लिए गौरव होते हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. नेत्रपाल सिंह ने निराला जी के व्यक्तित्व के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में मानवता, युगबोध एवं देशभक्ति का अद्भुत समन्वय दृष्टिगत होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प़ं गंगारत्न पांडेय और संचालन अवधेश गुप्त 'नमन' ने किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है