नई दिल्ली, - 6/02/2015
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भले ही प्रचार थम गया हो लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ट्विटर के माध्य म से लोगों को अपनी मत की बात बता रहे हैं।
उन्होंने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा कि आज मैं मंदिर और गुरूद्वारे जाउंगा। वहां मैं पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना करुंगा। 'सच की जीत हो, आम आदमी की जीत हो।'
उन्होंने ट्वीट किया है कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन: - मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है - निस्वार्थ भाव से काम करें, फल ईश्वर पर छोड़ दें। ईश्वर भला करेंगे।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी केजरीवाल ने महाभारत का उदाहरण पेश करते हुए एक ट्वीहट किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुर्योधन ने श्रीकृष्ण से सेना मांगी थी, जब कि अर्जुन ने कृष्ण का साथ मांगा था। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ पूरा तंत्र है, जबकि हमारे साथ भगवान।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है