ABSLM -10/02/2015
राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने ईरानी इस्लामी आन्दोलन की 36वीं वर्षगांठ (11 फरवरी, 2015) की पूर्व-संध्या पर ईरान इस्लामी गणराज्य की सरकार और वहां की जनता को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ईरान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. हसन रूहानी को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ''ईरानी इस्लामी आन्दोलन की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार और भारत की जनता तथा मैं अपनी ओर से महामहिम आपको और ईरान के मैत्रीपूर्ण लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है।
हमारी जनता के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और सभ्यता पर आधारित सम्बन्धों द्वारा हमारे द्विपक्षीय सम्बन्ध मजबूत हैं।
पिछले कई दशकों से उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बहुपक्षीय सम्बन्धों को मजबूत किया है। हम इस सम्बन्ध को काफी महत्व देते हैं और ईरान के साथ हमारे परस्पर लाभ के लिए संयुक्त रूप से चुनी गई प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने के प्रति आशावान हैं। हमें पूरा विश्वास है कि भारत और ईरान के बीच एक सशक्त सम्बन्ध से क्षेत्रीय शान्ति, स्थायित्व और समृद्धि में मदद मिलेगी।
कृपया आपके अच्छे स्वास्थ्य और हाल-चाल के साथ ही ईरान की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।''
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है