AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रेल मंत्री ने तीन नई ट्रेनों को रवाना किया

ABLSM- 10/02/2015

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट कंट्रोल के माध्‍यम से तीन नई ट्रेनों को रवाना किया। इन ट्रेनों में शामिल हैं- 12597/12598 मुंबई-गोरखपुर जनसाधारण एक्‍सप्रैस, 11407/11408 पुणे-लखनऊ एक्‍सप्रैस (साप्‍ताहिक) और 11075/11076 11075/11076 बिडार-मुंबई एक्‍सप्रैस (साप्‍ताहिक)। तीनों ट्रेनों को बजट संभाषण में चलाने की घोषणा की गई थी।
रेल मंत्री ने कल भी आठ ट्रेनों को रवाना किया था। पिछले दो दिनों में अब तक श्री सुरेश प्रभु कुल 11 ट्रेनों की शुरूआत कर चुके हैं। आगामी रेल सेवाओं को अगले आठ दिन में कार्यान्वित किया जाएगा। 
इस अवसर पर रेल मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी और बोर्ड सदस्‍य भी उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है