ABSLM -16/02/2015
सिरसा, 16 फरवरी।
साक्षर भारत मिशन के तहत अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव, जिला लोक शिक्षा समिति के निर्देशानुसार खण्ड विकास व पंचायत अधिकारी एवं सचिव, खंड लोक शिक्षा समिति रानियां श्री संदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिन 39 ग्राम पंचायतों में 200 से कम निरक्षर चिन्हित किये गए हैं उन ग्राम पंचायतों के सरपंच, विद्यालय प्र्रमुख तथा प्रेरकों की बैठक का आयोजन स्थानीय पंचायत भवन में किया गया। इस बैठक में इन 39 ग्राम पंचायतों को पूर्ण साक्षर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रुप रेखा तैयार की गई।
श्री संदीप शर्मा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आगामी 15 मार्च 2015 को होने वाले लर्नर असेसमैंट टेस्ट में इन 39 ग्राम पंचयतों को शत प्रतिशत साक्षर करने के लिए प्रोत्साहित किया किया। उन्होंने कहा कि असाक्षर व्यक्तियों को पढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें पढ़ाई से होने वाले लाभों को बता कर प्रोत्साहित किया जा सकता है। अगर कोई असाक्षर व्यक्ति साक्षर हो जाता है तो उसे रोजमर्रा के कामों के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। श्री शर्मा ने बताया कि असाक्षरता पूरे समाज पर श्राप के समान है और इस श्राप से मुक्त करने की जिम्मेदारी केवल प्रेरक की ही नहीं है बल्कि इसके लिए पढ़े लिखे नोजवानों को भी इसमें योगदान देना चाहिए। इस बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़ागुढ़ा श्री पवन सुथार ने सभी विद्यालय प्रमुखों से कहा कि उन्हे मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षा को सफल बनाने में अपना पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि उन्हें सभी नौजवान प्रेरक व स्वयंसेवी अध्यापकों के जोश को दिशा देते हुए इस साक्षरता के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
जिला मिशन समन्वयक, साक्षर भारत मिशन को शिक्षा विभाग की और से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में ब्रह्म प्रकाश प्राचार्य जोधपुरिया व पुरुषोत्तम प्रार्चाय मंगाला ने इन 29 ग्राम पंचायतों को शत प्रतिशत साक्षर करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए।
बैठक के दौरान श्री सुरेन्द्र आर्य, जिला मिशन समन्वयक ने आगामी 15 मार्च को होने वाली परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है