नई दिल्ली ABSLM -5/02/2015
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मतदाताओं के बीच एक इंटरनल सर्वे कराया है। सर्वे बीजेपी की तरफ से किरन बेदी को मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट बनाए जाने के बाद हुआ था। इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि वोट शेयर के मामले में बीजेपी के मुकाबले AAP 6 से 8 % आगे है। इस हिसाब से 7 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP को 50 सीटें मिल सकती हैं।
'आप' के नेता योगेंद्र यादव के मुताबिक, यह सर्वे आम आदमी पार्टी के सपोर्टर की प्रफेशनल एजेंसी से कराया गया है। इस सर्वे में आम आदमी पार्टी को 40 से ज्यादा सीटें दिला सकती हैं। अगर पार्टी की लीड पांच से छह प्रतिशत की रहती है तो सीटों की संख्या 50 पार कर सकती है।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है