AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

केजरीवाल की खांसी पर नरेंद्र मोदी ने दी खास सलाह,


February 18/02/2015

नई दिल्ली : दिल्ली के पुलिस आयुक्त की ओर से मंगलवार को आयोजित जलपान कार्यक्रम में राजनीति के दो धुर विरोधी नेताओं नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच कुछ नरमी नजर आई। इस दौरान इन दोनों नेताओं ने कुछ निजी मसलों पर आपस में बातचीत की। रिपोर्टों के अनुसार, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी समेत कई बड़े नेता बीएस बस्सी के एट-होम रिसेप्शन में शामिल हुए। मोदी, केजरीवाल और बीजेपी नेता किरण बेदी की आपस में मुलाकात हुई। इस दौरान इनके बीच घर जैसी बातें हुई। मोदी ने केजरीवाल से पूछा कि उन्हें इतनी खांसी क्यों आती है और इसके बाद फिर डॉक्टर का पता भी बताया। 
केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एट होम कार्यक्रम में पहुंचे. कुछ देर बाद बारी-बारी से उप-राज्यपाल नजीब जंग, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बस्सी के घर पहुंच गए। सभी बातचीत कर ही रहे थे कि केजरीवाल को खांसी आ गई। इस पर राजनाथ सिंह बोले कि आपको खांसी बहुत रहती है। जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मैं भी परेशान हूं, ठीक ही नहीं होती। इतने में मोदी ने पूछा लिया कि आपको इतनी खांसी आती क्यों है, कब से है ये प्रॉब्लम? केजरीवाल कुछ बोलते इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं तो 12-15 साल से देख रहा हूं, खांसी बनी ही हुई है। इस पर केजरीवाल बोले कि कभी-कभी कम हो जाती है। मौसम बदलने या धूल बढ़ने पर बढ़ जाती है। इस पर मोदी ने कहा कि आप बेंगलुरु में डॉ. नागेंद्र से संपर्क कीजिए। वे क्रॉनिक खांसी के एक्सपर्ट हैं। मुझे उम्मीद है आपकी खांसी जरूर ठीक हो जाएगी। इसके जवाब में केजरीवाल ने स्वीकार भाव में सिर हिला दिया। यह एट होम समारोह दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है