abslm सिरसा, 18 सितंबर - 2016
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजकुमार शर्मा (राजू पहलवान) के चुनावी अभियान को उस समय भारी सफलता मिली जब रोड शो के दौरान वार्ड के सैंकड़ों लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए समर्थन देने की बात कही। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजकुमार शर्मा ने रोड शो के दौरान राजू पहलवान के पक्ष में जोरदार मतदान की वार्डवासियों से अपील की। राजकुमार शर्मा ने कहा कि दुख-सुख में वार्ड के लोगों के काम आने वाले राजू पहलवान को लोगों ने अपने सिर आंखों पर बिठाया है। वार्ड निवासियों ने बाहरी उम्मीदवार के खिलाफ लामबंद होकर राजकुमार शर्मा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय ले लिया है जिससे राजकुमार शर्मा भारी मतों के अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी वार्ड में आए ही नहीं और जिन्हें वार्ड नंबर 20 के लोग जानते तक नहीं, उन्हें वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और इनेलो के पूर्व पार्षद के प्रति लोगों में रोष और आक्रोश है जिसका प्रतिफल इन चुनावों में देखने को मिलेगा। यह रोड शो गली गोलछा वाली, पारखां वाली, गली मोचियान, गली श्याम मंदिर, जैन स्कूल वाली गली, बांबे वाली गली, पुरानी कमेटी वाली गली, बोर्डिंग वाली गली, खान साहिब वाली गली सहित सूरतगढिय़ा बाजार में होते हुए सिटी थाना रोड पर पहुंचा।
बाजारों और गलियों में जगह-जगह इस अभियान में शामिल राजकुमार शर्मा, आनंद बियाणी, राजू पहलवान का भारी स्वागत हुआ और लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि एक-एक वोट राजू पहलवान के पक्ष में जाएगा। वार्ड 20 के लोगों का भारी जनसमर्थन पाकर गद्गद राजकुमार शर्मा उर्फ राजू पहलवान ने आश्वस्त किया कि नगरपरिषद में वे वार्ड की हर समस्या को शिद्दत के साथ उठाएंगे और वार्ड की समस्याओं के दूर होने तक चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा नगरपरिषद के माध्यम से वे अपने वार्ड नंबर 20 के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।
पहले भी लोगों के दुख-सुख में आगे रहे हैं और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा ने लोगों का आह्वान किया कि वे राजू पहलवान के पक्ष में मतदान करें ताकि वार्ड को एक सुशिक्षित, मिलनसार, कर्मठ और ईमानदार पार्षद मिल सके। राजू पहलवान के लिए युवा नेता मोहित शर्मा व देवांश शर्मा ने भी मतदाताओं से वोटों की अपील की।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है