सिरसा, 18 सितंबर- 2016
वार्ड नंबर 19 से सर्वसमाज की सांझी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी नीतू सोनी की जीत सुनिश्चित हो रही है। पूरे वार्ड में मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह तय हो गया है कि वार्ड के लोग पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं और वंशवाद की राजनीति के खिलाफ फतवा देने वाले हैं। नीतू सोनी ने आज वार्ड की विभिन्न गलियों में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से यह वार्ड बदहाली का शिकार है।
दो दशकों से पीने के पानी की दिक्कत पूरे वार्ड में है। वार्ड के लोगों ने जिनके हाथ में कमान सौंपी उन्होंने ही वफा नहीं की और अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि कच्चा बास में बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है। वार्ड में युवा वर्ग का भरपूर साथ नीतू सोनी और उनके समाजसेवी पति अमित सोनी को मिल रहा है।
व्यापारी, कर्मचारी, दलित, पिछड़े, महिलाएं सब एकजुटता के साथ उनका समर्थन कर रहे हैं जिससे वे जीत का मार्ग प्रशस्त करती दिख रही हैं। नीतू सोनी के श्वसुर स्व. नेकीराम सोनी का वार्ड के लोगों के साथ काफी अच्छा रसूख रहा है। उनके संबंधों का लाभ भी नीतू सोनी को इन चुनावों में मिलेगा। बदलाव की लहर पर सवार वार्ड 19 के लोग 25 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं जब वे नीतू सोनी के चुनाव निशान वायुयान पर बटन दबाकर उन्हें कामयाब बनाने के लिए उत्सुक हैं। वार्ड के अंदर एक बयार बह रही है जो बदलाव का संकेत दे रही है। वार्ड की उपेक्षा का धुंधलका हटने को है और विकास की किरणें देखने को वार्डवासी आतुर हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है