प्रकाशित: 18 सितम्बर 2016
मुंबई, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि केंद आगामी शिक्षा नीति में दिव्यांग छात्रों के लिए कई प्रावधान करेगा और वह पहले ही स्कूलों से उनके लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराने को कह चुका है।
उन्होंने कहा, ``हम अपनी आगामी शिक्षा नीति में देश भर के दिव्यांग छात्रों के लिए कई प्रावधान तैयार कर रहे हैं। हमने स्कूलों के प्रबंधन से इमारतों में रैंप मुहैया कराने, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय बनाने या मौजूदा शौचालयों में बदलाव करने और परिसरों में उनकी आसान आवाजाही की सुविधा मुहैया कराने को कहा है।''जावड़ेकर एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे जहां वह शहर के एक स्कूल की 100 से अधिक दृष्टिबाधित लड़कियों से मिले और बातचीत की।उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों के साथ बातचीत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिन के मौके को सेवा दिवस के तौर पर मनाने के भाजपा के फैसले के तहत की गयी।जावड़ेकर ने कहा, ``हमारे सांसदों, विधायकों और दूसरे नेताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया। इसलिए हमने दलितों और पीड़ित एवं वंचित वर्ग के लोगों तक पहुंचने का फैसला किया।''
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है