गीत एवं नाटक
प्रभाग सुचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
भारत सरकार द्वारा चलाई गईं मुहिम के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न
मंडलियों के माध्यम से पूरे प्रदेश में नुक्कड़
नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के दौरान यूथ एजुकेशन सोसायटी के कलाकारों ने गांव
जोधपुरिया व मैना खेड़ा में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने बेटी बचाओ
बेटी पढाओं एवं कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक दर्शय प्रस्तुत करके
दर्शकों को भाव विभोर कर दिया तथा नाटक की निर्देशिका किरन गिल ने नाटक के अन्दर बेटी की
भूमिका निभाते हुए अपने पिता को अपना ब्लड देकर नई जिंदगी दी।
जबकि पिता बेटी को पैदा होते ही घर से निकाल देता है। किरन गिल ने कहा कि आज बेटियाँ बेटों से किसी भी
क्षेत्र में कम नहीं वे भी बड़ी होकर माता-पिता का सहारा बनती हैं।
नाटक मंडली के प्रधान रमेश सैनी
ने एक गीत मनै गर्भ में मरवावे मतना, संसार देखना चाहुं सू,
गीत प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया उन्होनें बेटी के जन्म से
लेकर पढ़ाई, लिखाई तथा शादी तक के
मामलों में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई
जा रही जनता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर रमेश सैनी, किरन गिल, मा. मनफूल, प्रदीप कुमार, शीशन शर्मा, सीमा गिल, मोहन, अकिन, राजेश कुमार,
सुशील आदि ने कलाकारों की भूमिका निभाई।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है