AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पुस्तकों से हाथ मिलाने का अच्छा अवसर

सिरसा 31 अक्तुबर 2017

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के तत्वाधान में रही पुस्तक प्रदर्शनी का आज दूसरा दिन विद्यार्थियों और अध्यापकों की मौजूदगी से सराबोर रहा। 
कल शुरू हुई पुस्तक प्रदर्शनी  आज दूसरे दिन अपने यौवन चर्मोत्कर्ष पर नजर आई। अलग-अलग विभागों से आये विद्यार्थियों ने पुस्तकों से हाथ मिलाया और अपने-अपने विषयों और रूचि के अनुसार पुस्तकों का जायजा़ लिया।
सामान्य ज्ञान, मनोरंजन एवं रूचि के अनेक विषयों के प्रति विद्यार्थियों का विशेष आकर्षण दिखा। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के साथ-साथ सिरसा स्थित विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी इस शुभ अवसर का भरपूर फायदा उठाया। शोधार्थी एवं अध्यापकों ने भी अलग-अलग स्टॉलों पर लगी पुस्तकों को यथा रूचि टटोला।  विशेष उपस्थितियों में प्रो0 उमेद सिंह, प्रो0 सुरेश गहलावत, प्रो0 सुल्तान सिंह, प्रो0 रविन्द्रपाल अहलावत, प्रो0 जे0एस0 जाखड़, डा0 राजेश मलिक, डा0 डी0पी0 वार्ने, डा0 अशोक मक्कड़, डा0 निवेदिता, डा0 मीना, डा0 रणजीत कौर, डा0 सुल्तान ढाण्डा, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 जोगेन्द्र दूहन एवं सहायक लाईब्रेरियन डा0 राजीव विज उपस्थित रहे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है