abslm सिरसा, 07 नवंबर 2017
रानियां रोड स्थित एमडीके
इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी एक
अलग पहचान बनाए हुए है। स्कूल के खिलाडिय़ों ने जहां खेलों में देश स्तर पर अपनी
पहचान बनाई है,
वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूल ने परचम लहराया
है। एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धैर्य गोयल कांडा ने
दिल्ली के डाक्टर करणी सिहं शूटिगं रेंज में आयोजित 37 वी राष्ट्रीय स्तरीय शुटिंग में
शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता का आयोजन राजा करणी सिंह शुटिंग रैंज में एक
से नौ नवम्बर तक चलेगा। जिसमे 50, 100 और 300 मीटर की शुटिगं के लिए नार्थ जोन के सैकंडो प्रतियोगी शिरकत कर
रहे है।
इस प्रतियोगिता के 50 मीटर
शुटिगं मुकाबले मे धैर्य गोयल कांडा ने क्वालीफाई कर जिला और राज्य का नाम रोशन
किया । उनकी इस उपलब्धि पर एमडीके स्कूल के चेयरमैन गोबिंद कांडा , मनैजिगं
डायरेक्टर पी सेठी, प्राचार्य विरेंदर अरोड़ा,कोच बिक्रम सिंह,नासिर व स्कूल स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है