AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कांग्रेस को झटका, तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू ने 'आप' का पकड़ा साथ

amslm लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र 04-11-2017

आम आदमी पार्टी के लिए शनिवार को एक अच्छी खबर आई वही पर दिल्ली में अपनी खोई राजनीतिक जमीन हासिल करने में जुटी कांग्रेस को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके दो बार विधायक रह चुके कांग्रेस के पुराने नेता और पूर्व विधायक सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू पार्टी छोड़ 'आप' में शामिल हो गए हैं।
बिट्टू तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। 1977 से कांग्रेस में रहे बिट्टू ने स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।  बिट्टू  पार्षद का चुनाव लड़े और उसमें जीत भी हासिल की थी। पेशे से व्यापारी बिट्टू हैं और 2003 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ विधायक  बने और वर्तमान में करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष थे । 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है