AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए संगठन सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है

amslm बल्लभगढ़ 25 दिसम्बर 2017

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बलराम गर्ग को संगठन का फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है। आज स्थानीय एमजी पब्लिक स्कूल में हुई समाज की लोकसभा इकाई की बैठक में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अशोक बुवानीवाला ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के पश्चात बलराम गर्ग को यह जिम्मेवारी सौंपी है। इसके अलावा पूर्व में लोकसभा की जिम्मेवारी संभाल रहें संजय जिंदल को प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए बुवानीवाला ने कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए संगठन सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज दिन-प्रतिदिन विस्तार कर रहा है और प्रतिदिन समाज के अनेक लोग संगठन के साथ जुड़ रहे हैं। वैश्य समाज की राजनीति में भागीदारी की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन से ही वैश्य समाज का राजनीतिक वर्चस्व संभव है। संगठन किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो, वह सदैव समाज का वर्चस्व कायम करता है क्योंकि संगठन ही प्रगति का प्रतीक है। 


उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को समझना होगा कि संगठन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है और संगठित समाज ही वैश्य समाज का राजनीति वर्चस्व स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि संगठित हुए बिना समाज अपने राजनीतिक अधिकारों को कभी नहीं पा सकता। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज अपने सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण कर चुका है। बुवानीवाला ने संगठन की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर 28 जनवरी को पंचकूला में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन का न्यौता देते हुए समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल, संजय जिंदल, बलराम गर्ग, महेश गुप्ता, निकुज गर्ग, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, गोबिन्द गोयल, केदार अग्रवाल,नीरज गुप्ता, सुन्दर लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अजय मित्तल सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है