abslm सिरसा 11, जनवरी 2018
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्टेप संस्था के द्वारा माता सावित्री बाई फुले की जयंती के उपलक्ष में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में माता सावित्रीबाई फुले के सपनों को साकार करते हुए स्टेप (सोशल ट्रांसफॉर्मेशन एंड एजुकेशन पोटेंशियल) बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य करती है। इसकी शुरुआत 5 बच्चों से हुई थी और आज विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राध्यापकों व समाज के अन्य बुद्धिजीवी तथा चिंतनशील व्यक्तियों के सहयोग परिणाम स्वरुप यह संख्या 50 से ऊपर हो गई है। आज इस कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें, स्कूल बैग, जूते, गर्म कपड़े, स्टेशनरी का सामान, व शिक्षा से संबंधित उपयोग में आने वाला हर सामान बच्चों में वितरित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में कुलपति महोदय प्रोफेसर विजय कुमार कायत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विशिष्ट अतिथियों के तौर पर डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी व डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर दिलबाग सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा रानी संस्थापक सदस्य ने की।
विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आकर इन बच्चों के लिए एक स्थाई जगह का प्रबंध करने का वायदा किया है और साथ ही इस संस्था की ओर से किए जाने वाले काम को सराहनीय कदम कहते हुए कहां कि आप आगे बढ़ो हमारा पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा।
स्टेप संस्था द्वारा इसके एक्सटेंशन के रूप में थेहड़ से विस्थापित बच्चों के लिए शिक्षा की इस मुहिम को शुरू करने के लिए हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और मौके पर ही इन बच्चों को सामान वितरित कर सहयोग राशि प्रदान की। रेखा रानी ने बताया कि पिछले 4 साल से उनकी टीम जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है। पिछले साल विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा स्टेप संस्था को विश्वविद्यालय में एक जगह व मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई । उसके फलस्वरुप स्टेप की टीम आज दुगने उत्साह से कार्य कर रही है और आगे थेहड़ से विस्थापित जो बस्ती के बच्चों को पढ़ाने का काम भी जल्द ही शुरू कर रही है। इस मौके पर रेखा रानी ने कहा कि अगर समाज इसी तरह सहयोग करता रहा तो हम सिरसा के हर कोने में इस तरह की मुहिम चलाएंगे और हमारी कोशिश रहेगी कि सिरसा का कोई भी जरूरतमंद बच्चा संसाधनों व शिक्षा के अभाव में ना रहे। हमारे साथ इस मुहिम में आउट सोर्सिस एंप्लोई वेलफेयर एसोसिएशन वह हंसराज सीएमआई ने एसी बीसी संघर्ष समिति की तरफ से इस मुहिम में जुड़ कर अपना साथ देने का वादा किया। इस मौके पर मंच संचालन राधे बुक्कल इंग्लिश विभाग ने किया तथा कार्यक्रम में आए सभी अतिथि मुख्य अतिथि वह मेहमानों का धन्यवाद रेखा रानी शोधार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर उमेद सिंह , डॉ राजकुमार, डॉ रोहताश, सहायक प्रोफेसर विनोद कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार नेशनल कॉलेज, सहायक प्रोफेसर दीपक पाठक जे.सी.डी डिपार्टमेंट एजुकेशन, शोधार्थी प्रदीप, रेनू सिंधु, कविता, व भारत से आए समाजसेवी भारत भूषण, हंसराज सीएमआई , पवन सागर, छात्र संगठनों की तरफ से अमृत मान, संजय बिश्नोई, विश्वविद्यालय के छात्र योगेश कुमार, प्रदीप भुक्कल, पल्लवी, मीनू रानी, रविकांत वर्मा, पूजा रानी, निशा, प्रिया, नॉन टीचिंग एम्पॉलई वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से बजरंग दास जी भी उपस्थित रहे इनके साथ आउटसोर्सिंग एंप्लाइज वेलफेयर से मांगेराम शर्मा और उपप्रधान रणबीर सिंह बा गढ़वा उपस्थित रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है