AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किशनपुर चौक चौराहे के समीप टृक की टक्कर से आशा बहू की मौत

ABSLM 26-04-2018 सत्य प्रकाश दुबे

खागा ( फतेहपुर) कस्बे के किशनपुर चौक चौराहे के समीप खागा स्वास्थ्य केंद्र हरदो में तैनात आशा बहू को पैदल ट्यूटी जाते समय टृक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पा कर पहुची पुलिस ने उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो लें गये।जिसे डाक्टरो ने गम्भीर हालत देखकर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल 108 सेवा से भेजवा दिया। हालात देखकर  स्टाप की आशा बहुओ का रो रो कर बुरा हाल। वहा पर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने जिसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और पुलिस ने टृक को कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष के निहालपुर गांव की शकुंतला पत्नी सोनेलाल विश्वकर्मा मूल निवासिनी है। और हाल मुकाम खागा कस्बे के वैरागी का पुरवा में रहकर जीवकोपार्जन हेतु अस्पताल में ड्यूटी जा रही थी। और जैसे ही कस्बे के किशनपुर रोड चौक बाजार के समीप UP71t 8502 टृक ने जोर दार टक्कर मार दिया। जिससे आशा बहू को गम्भीर चोटे आ गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने हालात देखकर पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। और पुलिस ने आनन-फानन किसी तरह से अस्पताल उपचार हेतु भेजवा दिया। डाक्टरों ने प्रथम उपचार करके गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर स्वास्थ्य सेवा 108 से जिला अस्पताल भेजवा दिया। जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
वही स्टाप की आशा बहुओं ने रोते हुए बताया कि हम लोग सभी की मदद करते है। और आज हमारे स्टाप के साथ हादसा होने पर घण्टो तड़पने के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग कोई बचा नहीं सका। और यदि किसी मामले में हमारी कोई खामियां होती हैं तो पूरा अमला टूट पड़ता है।घटना के समय तक स्वास्थय अधीक्षक नहीं रहे।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है