AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

केंद्र सरकार के द्वारा लाये काले कानून के विरोध में कोटा नाका चौक में चक्का जाम किया गया

 Abslm7/2/2021 मयूर परमार



जिसमे केंद्र सरकार के द्वारा बनाये तीन काले कानून के विरोध में विगत दो माह से अधिक समय से देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न सीमाओं के साथ साथ देश के लगभग सभी राज्यों में अपनी मांगो को लेकर किसान सड़को पर संघर्षरत है । इस दौरान आंदोलनरत सैकड़ो किसान शहीद भी हो चुके है

प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन और केंद्र सरकार के द्वारा लाये काले कानून के विरोध में सभी ब्लॉक मुख्यालयों में चक्का जाम किया गया।

इस चक्काजाम में समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन , महिला कॉंग्रेस , युवा कॉंग्रेस, एनएसयूआई , सेवादल अल्पसंख्यक कॉंग्रेस , अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ , पिछड़ा वर्ग , किसान कॉंग्रेस ,मजदूर कांग्रेस, बूथ  सेक्टर , जोन कमेटी एवं पार्टी के समस्त अनुसांगिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है