AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अरपा लोक कला महोत्सव समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे

 abslm 8/2/2021 बिलासपुर मयूर परमार



करगी रोड कोटा :- समीपस्थ ग्राम लारी पारा छेरका बांधा ग्राम में अरपा लोक कला महोत्सव समापन समारोह मैं मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित व अति विशिष्ट अतिथि आनंद मरावी सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर रहे। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री शैलेश पांडे ने बताया कि सौभाग्य की बात है कि मुझे यहां आने का मौका मिला है।



लोक कला संस्कृति जल ,जमीन, जंगल, नदियां, खानपान ,यह सब मिलाकर लोक कला संस्कृति बनता है। लोक कला को संयोजन ही लोक कला संस्कृति है। अरपा नदी के कारण ही लोक कला संस्कृति हम मना रहे हैं। अरपा नदी हमारी जीवन दायिनी है। आज 15 से 20 वर्षों से इस नदी का लोग शोषण करते रहे हैं।




कांग्रेस की सरकार आते ही हमने अपनी सरकार को अरपा नदी के विषय में बताएं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 100 करोड़ रुपए दो बड़े बांधों की स्वीकृति देकर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किए हैं। अरपा नदी में 12 महीना पानी से लबालब रहेगा। जिसे जमीन का जलस्तर बढ़ेगा और बांध के माध्यम से किसान भी लाभान्वित होंगे। अरपा उद्गम को संरक्षित करने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट भारत सरकार को भेजा गया है।



संस्कृति महोत्सव की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को इसके सभी समृद्ध एवं विविध आयामों एवं प्रदर्शन कला- लोक कला, जनजातीय, शास्त्रीय एवं समसामयिक सभी को एक ही जगह प्रदर्शित करना लोक कला संस्कृति है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने अरपा लोक कला महोत्सव पर विचार रखे। इस अवसर पर मुंगेली जिला के कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य पर बिलासपुर विधायक में ₹1000 का प्रोत्साहन राशि दिया।


कार्यक्रम में धर्मेंद्र देवांगन,सुखदेव प्रसाद कश्यप प्रधान पाठक, महासचिव मजदूर कांग्रेस प्रदीप परमार,राम कुशल साहू,पंच राम, रामायण साहू,शंकर साहू,रामू साहू,लंबोदर भाई आदि ग्रामीण तथा आयोजक समिति के लोग उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है