abslm 21/3/2021 Skmittal सफीदों :
पिल्लूखेड़ा स्थित मां चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल में आगामी 23 मार्च को शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस समारोह में विधायक सुभाष देशवाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
गुरूकुल के संचालक स्वामी धर्मदेव ने बताया कि समारोह प्रात: 10 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर विशिष्टातिथि समाजसेवी तेजवीर कुंडू व रमेश जामनी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अध्यक्ष मा. रामपाल आर्य करेंगे तथा बतौर मुख्य वक्ता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के मंत्री उमेद शर्मा शिरकत करेंगे। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है