AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आम आदमी पार्टी तिमारपुर द्वारा होली मिलन समारोह

Abslm 21/3/2021 लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र

आज तिमारपुर आम आदमी पार्टी मुखर्जी नगर वार्ड नंबर 15 के नेहरू बिहार के सेंट्रल पार्क में वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तिमारपुर विधानसभा के विधायक श्री दिलीप पांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अमित त्यागी , अनिल चौधरी, अनिल सिधु इंदर राज मौर्य, योगिता मौर्य, कुमार गौतम, दयानंद चौहान, मीनाक्षी,आकाश पुजारी लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र सहित आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों की भी अच्छी भीड़ मौजूद थी 



समारोह गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ कई धार्मिक झांकियां का भी आयोजन किया गया जिसका क्षेत्र की जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया 

इस अवसर पर विधायक दिलीप पांडे जी अपने संबोधन में कहा कि इस होली को हमें मनाने के ठीक है मैं थोड़ा सुधार लाना होगा कोरोणा काल 

 में हम सोशल डिस्टेंस वैसे भी सावधानियां बरतनी चाहिए जिसे यह महामारी विकराल रूप धारण कर सकें साथ ही हमें ऐसे लोगों को भी देखना होगा जिनका कोरोना काल में जन हानी धन हानी उन्हें भी हमें मिल गले लगा आत्मीयता ताकत  देनी ताकि उनकी दुःख में कुछ राहत मिल सके 

सर पर फूलों के साथ होली खेली गई जिस का नजारा अपने आप में अनूठा रहा  समारोह में आये सभी लोगों का चाय पानी व अल्पहार की विशेष व्यवस्था करी गई

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है