abslm 21/3/2021 Skmittal सफीदों :
आगामी पंचायती राज चुनावों को देखते हुए चार अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जींद में सभा की जा रही है। इस सभा की कामयाबी के लिए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धु ने सफीदों हलका के आप कार्यकत्ताओं के साथ रविवार को एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर सभा में लोगों की हाजिरी व आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
इस कार्यक्रम में उन्होंने इस हलके के गांवों हाट, बागड़ू खुर्द, बागड़ू कलां, ऐंचरा खुर्द, सरफाबाद, ऐंचरा कलां, हरीगढ़, कारखाना, सिवाणामाल, भागखेड़ा, रामनगर, हाडवा, बुटानी व खरकगागर में लोगों को दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा कराए गए काम गिनवाए और और कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सत्ता मे लाकर ही हम सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम से लौटकर लाभ सिंह ने बताया कि हरियाणा में पंचायती राज चुनावों में सक्रिय भागीदारी का निर्देश पार्टी आलाकमान की तरफ से हो चुका है और अब प्रतिष्ठ एवं योग्य लोगों को उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पर काम हो रहा है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है