abslm 20/3/2021 Skmittal सफीदों :
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी के 90 वे शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर नहर पुल स्थित जेसीज भवन में नेशनल इंटिग्रेटिड फोरर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (नीफा) के सौजन्य से वुमेन इरा फाउंडेशन और जेसीज के संयुक्त तम्त्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला पुलिस अधिकारी राजेशख्, स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रीति गुप्ता व डा. अरूणा लांबा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका गीतांजलि कंसल ने की। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी दिल्ली से डा. विक्रांत के नेतृत्व में आई टीम ने करीब 100 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन करके किया गया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू सदैव युवाओं के आदर्श रहे हैं। आज के युवाओं में रक्तदान के बहाने देशभक्ति का यह जोश अति प्रशंसनीय है। शहीदों के बलिदानों के फलस्वरूप ही हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है।
हमें शहीदों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। अपने संबोधन में एएसआई राजेश ने कहा कि हमें शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। आज इन्हीं शहीदों की बदौलत हम आजाद हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम शहीदों की याद में हमेशा कुछ ना कुछ करते रहें। स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रीति गुप्ता व डा. अरूणा लांबा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पडता। रक्तदान करने से शरीर को अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। रक्तदान के उपरांत शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार व गौरव अनुभव होता है। रक्तदान करने से किसी का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।
वुमेन इरा फाउंडेशन की अध्यक्षा गीतांजलि कंसल ने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष पर शहीदों को नमन करते हुए इस रक्तदान शिविर को संवेदना एक छोटी सी पहल नाम दिया गया है। शिविर का उद्देश्य उन असंख्य शहीदों को याद करना है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। इस मौके पर मुख्य रूप से अरविंद शर्मा, गौरव थनई, संजीव शर्मा, सुदेश भारद्वाज, विनोद कंसल, अमित जांगड़ा, सुमित ठाकुर, रिंकू जांगड़ा, मनीष वर्मा, रामरती वर्मा, राजेश मित्तल, अरुण कंसल रवि थनई, हनी माटा, नरेश थनई, विनोद जैन, सुरेंद्र सिंह, रमेश चक्रवर्ती, संजय कुमार, बलजीत सिंह, आयुष, शेर सिंह, विजेंद्र व पवन कुमार मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है