abslm 20/03/2021 Skmittal सफीदों
गांव सिंघपुरा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन चल रहा है। इस कैंप के तीसरे दिन पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को योग, जीवन मूल्य और आग लगने से रोकने व बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। कैंप के पहले सत्र की शुरुआत योगाभ्यास से हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ईश्वर आर्य ने शिरकत की। अपने संबोधन में ईश्वर आर्य ने कहा कि आज मानव अपने जीवन मूल्यों को भूलता जा रहा है। जिसके कारण संसार में अनेक प्रकार की विकृतियां उत्पन्न हो रही है।
वेद कहते हैं कि मनुर्भव अर्थात् मनुष्य बनो। कैंप के दुसरे सत्र में स्वयंसेवकों को आग लगने से होने वाले दुष्परिणामों और बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र दहिया ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का डेमो स्वयंसेवकों को दिखाया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी रजत, डा. जयविंद्र शास्त्री व पिंकी देवी मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है