abslm 27/01/2021
आज मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद मै होली पर्व के उपलक्ष्य पर आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की तरफ से पोस्टर बनाओ व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम वर्ष से कोमल ने प्रथम, बी.एड. प्रथम वर्ष से मुस्कान व डी.एल.एड. से सक्षम ने द्वितीय स्थान व काजल, जिनिया व विद्या ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका सुनीता तलवाड़ व सुनीता रानी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक मैहता ने अध्यात्मिक प्रकोष्ठ इंचार्ज सुनीता तलवाड़ व अमनप्रीत कौर के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई प्रदान की तथा सभी को एक-दूसरें का सहयोग करने व भाई-चारे के साथ मिलकर रहने के लिए प्रेरित किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है