AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महिला कालेज का स्तर मूल्यांकन परिषद की टीम ने जांचा

abslm 28/3/2021 Skmittal सफीदों :

सरला मैमोरियल राजकीय महिला कालेज का स्तर जांचने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की तीन-सदस्यीय पीयर टीम ने इस कालेज की अनेक पास-आऊट्स, अभिभावकों, छात्राओं व कर्मियों से विभिन्न मुद्दों पर बात की। कामकाज के माहौल, उपलब्धियों आदि के दृष्टिगत इसकी ग्रेडिंग के लिए आई कलिंगा इंस्टीच्यूट आफ इंडस्ट्रियल टैकोलोजी, भुवनेश्वर की प्रोफैसर उपकुलपति सस्मिता सामंता की अध्यक्षता की इस टीम में तामिलनाडू के गांधीधाम के गांधीधाम रूरल इंस्टीच्यूट के गृह विज्ञान की प्रोफैसर के. एस. पुष्पा व कर्नाटक में शेशाद्रीपूरम कालेज की पूर्व प्राचार्या डा. अनुराधा राय शामिल थी 



जिन्होने इस कालेज मे प्राचार्य शमशेर सिंह मोर व एसोसिएट प्रोफैसर तेजवीर सैनी से दस्तावेजी प्रस्तुतियां लेने के बाद यहां अनेक अभिभावकों से उनकी बेटियों की पढ़ाई व मानवीय मूल्यों मे इस संस्थान के योगदान पर चर्चा की। इस मौके पर अभिभावकों ने कालेज के बेहतरीन माहौल के लिए प्रबंधन की प्रशंसा की तथा कालेज मे पढाई की स्नातकोत्तर स्तर तक की व्यवस्था की मांग के साथ टीम से आग्रह किया कि वे अच्छा ग्रेड देकर लड़कियों के इस शिक्षा संस्थान के विकास मे सहयोग करें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है