abslm 19/03/2021 S.k.mittal सफीदों
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में कब- बुलबुल का मस्ती कि पाठशाला एक दिवसीय बिगनिंग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में सफीदों खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों से 50 शिक्षकों ने भाग लिया।
जिला जींद के सभी खंडों पर खेल खेल में शिक्षा देने तथा नई-नई शिक्षण विधियों के प्रयोग से पाठ्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने के लिए जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों का एक दिवसीय बिगनिंग कोर्स आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता शर्मा ने करते हुए कहा कि कब- बुलबुल की गतिविधियाँ छोटे छोटे बच्चों के लिए मस्ती कि पाठशाला है।
इस प्रकार कि गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर शिक्षकों व बच्चों का लर्निंग लेवल किस प्रकार से आगे बढ़ाएं इसके बारे उनको टिप्स दिए गये।
जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया की इस प्रकार की गतिविधियों को खंड स्तर पर जाकर और अधिक प्रभावशाली बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है जिस कारण उन्होंने खंड स्तर पर जाकर गतिविधि करवाना बेहतर समझा ताकि शिक्षकों को कम समय में सही जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके जिससे बच्चों को और अधिक लाभान्वित किया जा सके। राजेश वशिष्ठ ने बताया की सभी खंडों में एक-एक दिन का यह प्रशिक्षण लगाया गया है। इसमें मास्टर ट्रेनर टीम द्वारा शिक्षकों को प्रभावशाली तरीकों की जानकारी दी जाएगी जिससे शिक्षक दुगने उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लेंगे। मास्टर ट्रेनर संतरों,गौरव आसरी ने शिक्षकों को क्लेपिंग ,येल,कब नियम ,प्रतिज्ञा ,बुलबुल ट्री ,टोटम पोल कि जानकारी दी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ भारत भूषण शर्मा ,डॉ नरेश वर्मा ने भी शिक्षको को प्रेरित किया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है